Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस ने चोरी की डी0सी0एम सहित 01अभियुक्त को किया  गिरफ्तार


जनपद इटावा में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम  एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना चौबिया पुलिस द्वारा दिल्ली से चोरी कर लायी जा रही डी0सी0एम सहित 01 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।


घटना का संक्षिप्त विवरण


आज दिनांक  को कंट्रोल रुम  इटावा द्वारा थाना चौबिया पुलिस को सूचना दी गयी कि एक डी0सी0एम गाडी न0.DL1LW3874 एक्सप्रेस- वे पर दिल्ली से चोरी कर लायी जा रही है । उक्त सूचना पर थाना चौबिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौपला कट पर बैरियर लगाकर सघनता से संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति  चेंकिग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद तेज गति से डी0सी0एम गाडी आती हुयी दिखाई दी । जिसे पुलिस टीम द्वारा  रौकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक बैरियर में टक्कर मारते हुये कर्री चौकी की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेरकर पकड लिया गया ।  डीसीएम को पकडने के दौरान चालक द्वारा सरकारी गाडी में टक्कर मार दी गयी थी  जिसमें कि पुलिस टीम चोटिल होने से  बाल- बाल बची ।  पुलिस टीम द्वारा डीसीएम चालक से डीसीएम को भगाने के संबंध में पूछने पर चालक द्वारा बताया गया कि यह डीसीएम चोरी की है जिसे उसने राधामोहन ड्राइ- वे जैदपुर दिल्ली से चोरी किया है ।
 
गिरफ्तार अभियुक्त


1. राजा पुत्र शकील निवासी मोहल्ला मनिहारन थाना करहल जनपद मैनपुरी
 
पुलिस टीम 


  जीवाराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया,उ0नि0  रामकिशोर वर्मा,उ0नि0 रामबली का0 नितेश कुमार,का0 रामलखन,का0 संसार सिंह,का0 गुलशन,का0 संजय


 


Post a Comment

0 Comments