15 मार्च को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले को दर्शक नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की हजार खाली देखेंगी सिटे

15 मार्च को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले को दर्शक नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की हजार खाली देखेंगी सिटे

स्टैंड में लहराता तिरंगा, कैमरा घूमते ही चमकते चेहरे और चौकों-छक्कों पर गूंजती तालियों के साथ आसमान छूता उत्साह...आप समझ ही गए होंगे कि यह टीम इंडिया के किसी क्रिकेट मैच का दृश्य है। जी हां, यह वही दृश्य है जो हम बरसों से देखते और जीते चले आए हैं, लेकिन 15 मार्च को टीम इंडिया तो मैदान में होगी, बस यह नजारे नहीं होंगे। किसी क्रिकेट विरोधी ने अगर बिना दर्शकों के क्रिकेट की कल्पना कभी की होगी तो वो इस दिन साकार होगी। 15 मार्च को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले को दर्शक नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की हजार खाली सीटें देखेंगी। दुनियाभर में महामारी के रूप में फैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस के कारण इस मैच के लिए दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। गुरुवार को केंद्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को यह मैच खाली स्टेडियम में कराने का निर्देश दिया है।


क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेलने लखनऊ आ रही है। यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह और इकाना स्पोट्र्स सिटी के एमडी उदय सिन्हा ने बताया कि यहां मैच तो खेला जाएंगा, लेकिन स्टेडियम पूरी तरह से खाली रहेगा। उदय सिन्हा के मुताबिक, यह निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया है। हम बीसीसीआइ और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। इस मैच के लिए अभी तक 70 फीसद टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इस निर्णय के बाद अब सभी टिकटों के पैसे वापस होंगे। मालूम हो कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए। बीसीसीआइ के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बोर्ड को खेल मंत्रालय का परामर्श गुरुवार को मिला है। अगर हमें भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी जाती है तो हम इसका पालन करेंगे। मालूम हो कि खतरनाक कोरोना वायरस अब महामारी का रूप ले चुका है। इसके चलते पहले ही विश्व के कई टूर्नामेंट को रद या स्थगित किया जा चुका है। अब 29 मार्च से होने वाली लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। 


क्या कहते हैं जिम्मेदार 


इकाना स्पोट्र्स सिटी के एमडी उदय सिन्हा ने कहा कि हमारे लिए दर्शकों की सेहत से बढ़कर मैच नहीं है। भारत और दक्षिण अफ्रीका सीमित प्रारूप में दुनिया की मजबूत टीमों में गिनी जाती हैं। निश्चित रूप से लखनऊ के साथ राज्य भर के दर्शकों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहा होगा, लेकिन यह निर्णय खेल प्रेमियों की सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया है। अभी तक करीब 70 फीसद टिकट बिक चुके हैं। सभी टिकटों की वापसी होगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ