17 राज्यों में 56 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज, 26 मार्च को चुनाव

17 राज्यों में 56 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज, 26 मार्च को चुनाव



नई दिल्ली: देश के 17 राज्यों में राज्यसभा की 56 खाली सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. 18 मार्च तक उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकते हैं. 26 मार्च की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा. शाम 5 बजे मतों की गिनती होगी. इनमें से 55 सीटें सांसदों के कार्यकाल पूरे होने से खाली हुई हैं. वहीं, हरियाणा की एक सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह के इस्तीफे से खाली हुई है. उनका कार्यकाल 2022 में पूरा होना था. इस सीट पर उपचुनाव भी 26 मार्च को ही होगा.





सबसे ज्यादा 7 सीटें महाराष्ट्र में खाली हो रही हैं. तमिलनाडु में 6, प. बंगाल और बिहार में 5-5, ओडिशा, गुजरात और आंध्र प्रदेश में 4-4, मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम और राजस्थान में 3-3 सीटें खाली हो रही हैं. इनके अलावा तेलंगाना, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 2-2 सीटें, वहीं मणिपुर, मेघालय, हिमाचल प्रदेश में एक-एक सीट खाली हो रही है.


कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने राज्यसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल के पीछे का मकसद राज्यसभा के चुनाव को माना जा रहा है. कांग्रेस के सामने इन चुनावों में क्रॉस वोटिंग रोकने की चुनौती है.


राज्यसभा क्या है


देश में दो प्रकार से सदन है. लोकसभा और राज्यसभा. इनमें लोकसभा जनता का सदन है जहां 18 साल से उपर की जनता द्वारा मदतदान से चुने गए सदस्य जाते हैं. वहीं दूसरा राज्यों का सदन यानी राज्यसभा है जिसमें राज्यों का प्रतिनिधि होता है. राज्य सभा कभी भंग नहीं होता. यह स्थायी सदन है.


राज्यसभा में चुने जाने के लिए योग्यता क्या है


-भारतीय नागरिक हो
-उम्र न्यूनतम 30 साल होना आनिवार्य





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ