सबसे ज्यादा 7 सीटें महाराष्ट्र में खाली हो रही हैं. तमिलनाडु में 6, प. बंगाल और बिहार में 5-5, ओडिशा, गुजरात और आंध्र प्रदेश में 4-4, मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम और राजस्थान में 3-3 सीटें खाली हो रही हैं. इनके अलावा तेलंगाना, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 2-2 सीटें, वहीं मणिपुर, मेघालय, हिमाचल प्रदेश में एक-एक सीट खाली हो रही है.
कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने राज्यसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल के पीछे का मकसद राज्यसभा के चुनाव को माना जा रहा है. कांग्रेस के सामने इन चुनावों में क्रॉस वोटिंग रोकने की चुनौती है.
राज्यसभा क्या है
देश में दो प्रकार से सदन है. लोकसभा और राज्यसभा. इनमें लोकसभा जनता का सदन है जहां 18 साल से उपर की जनता द्वारा मदतदान से चुने गए सदस्य जाते हैं. वहीं दूसरा राज्यों का सदन यानी राज्यसभा है जिसमें राज्यों का प्रतिनिधि होता है. राज्य सभा कभी भंग नहीं होता. यह स्थायी सदन है.
राज्यसभा में चुने जाने के लिए योग्यता क्या है
-भारतीय नागरिक हो
-उम्र न्यूनतम 30 साल होना आनिवार्य
0 टिप्पणियाँ