कुशीनगर: लाकडाउन में लूट मची है लूट लो इस इंसानियत की बजार में..

कुशीनगर: लाकडाउन में लूट मची है लूट लो इस इंसानियत की बजार में..


जनपद कुशीनगर में जहा आज इस संकट के घङी मे समाजिक लोग मुफ्त मे अपने द्वारा गरीबों लोगो के लिये उचित खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्था कर रहे हैं वही कुछ ऐसे भी राशन दुकानदार हैं जो इन सब से परे हटकर इस लाॅकडाऊन में गरीबों को लूटने मे लगे हुए है सूत्रो की माने तो कुछ इसी तरह का मामला खड्डा थाना क्षेत्र में जनपद कुशीनगर में चौराहे पर राशन दुकानदार के दुकानदारों पर देखने को मिला है जहा यह दुकानदार लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे है और हर एक समान जरूरत से ज्यादा रेट पर बेच रहे हैं वही सरकार की आदेशों की कोई इन्हे प्रवाह भी नही है और ना ही स्थानीय पुलिस प्रसाशन की इस बात की चिंता है की यह लूट पर रोक लगाये, इतना ही नही अगर कोई यह भी पूछ दे रहा है की खाद्य पदार्थों की इतनी महंगी बिक्री क्यो हो रही है तो उस कस्टमर से बतमीजी से लेकर लङाई तक अमादा हो जा रहे हैं यह दुकानदार साहब,अब ऐसे मे कैसे गरीबों की हित की भला हो सकता है? और इस लाॅकडाऊन को कैसे सफ़ल बनाया जा सकता है? अगर खाने पीने की समान महंगे रेट पर मिलेंगे तो गरीबों मे भुखमरी तो आयेगी ही न, इसलिये शासन प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर तुरंत कार्यवाही करें जिससे गरीबों मे भुखमरी की हालात न पैदा हो सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ