कुशीनगर में होली का दिन कई लोगों के लिए बुरा दिन साबित हुआ

कुशीनगर में होली का दिन कई लोगों के लिए बुरा दिन साबित हुआ


अलग-अलग स्थानों पर  हुई मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोगों ने गंवाई जान


एक दर्जन से अधिक गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज गए तो 100 से अधिक लोगों चल रहा है इलाज


कुशीनगर : जिले में होली पर के दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए मार्ग दुर्घटना के हादसे में जहां 10 लोगों के इलाज के दौरान मौत होने की खबर है,वहीं 100 से अधिक लोग घायल होने के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, इतना ही नहीं इस त्योहार के दिन सिर में गंभीर चोटें आने के मामले में आए एक दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है,जिनकी अभी हालत चिंताजनक बनी हुई है। 
बताते चलें कि मंगलवार का दिन होली त्यौहार पर  पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर-पटहेरिया मार्ग पर बिहार बुजुर्ग गांव में स्थित क्यू आर स्मार्ट विद्यालय के सामने बाइक व कार की आमने सामने हुई जबरजस्त भिड़ंत में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरा अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया जबकि तीसरा बाइक सवार अस्पताल में जीवन व मौत की जंग लड़ रहा है।दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।दुर्घटना के बाद लक्जरी कार का चालक कार छोड़ भाग निकला। जिसमें पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार निवासी पिन्टू गुप्ता उम्र 29 बर्ष,विकास शर्मा उम्र 25 बर्ष व सोनू शर्मा 22 बर्ष मंगलवार को एक ही बाइक पर सवार होकर होली का जश्न मनाने पटहेरिया की तरफ गये थे।बताया जाता है कि दोपहर ढाई बजे के करीब तीनो युवक पटहेरिया से वापस अपने गांव लौट रहे थे।अभी वह समउर-पटहेरिया मार्ग पर स्थित बिहार बुजुर्ग गांव के समीप क्यू आर स्मार्ट विद्यालय के सामने पहुचे थे कि समउर बाजार की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार से इनकी बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मोटर सायकिल के साथ साथ स्विफ्ट डिजायर कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।बाइक चला रहा पिन्टू गुप्ता उच्छल कर कार के शीशे में जा फंंसा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि बाइक पर पीछे बैठे बिकास व सोनू शर्मा फिल्मी स्टाइल में कार के ऊपर से हवा में उछलते हुए काफी दूर पीछे सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई लोगो की सूचना पर पी आर वी जीप व समउर बाजार चौकी पर तैनात इंचार्ज व आधा दर्जन सिपाही मौके पर पहुचकर घायलो को एम्बुलेंस से सीएचसी फाजिलनगर भेजवाया जहाँ डाक्टरो ने घायलों की हालत बेहद गम्भीर बताते हुए जिला अस्पताल जबकि वहा के डॉक्टरों ने घायल विकास शर्मा को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया किन्तु विकास शर्मा ने मेडिकल कालेज पहुचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दूसरी ओर होली के ही जश्न के नाम में विनोद पुत्र राघवेन्द्र चौबे उम्र 20 ग्राम कटया थाना कटया गोपालगंज निवासी की मौत हो गई, वही रामकोला थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी दीपा उम्र 37 का भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी, छुट्टी रहता है इन सबके बीच नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पुरैनी टोला मुसहरी गांव निवासी महेश उम्र 40 का भी यही हाल हो गया था,दूसरी ओर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मंगरुआ कुटी निवासी पप्पू कुशवाहा के भी मौत की खबर है । हालांकि अगर हम जिला अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो होली के दिन तेज बाइक रफ्तार के चक्कर में एक दूसरे के लिए रंग लगाने के लिए निकले रास्ते में इन लोगों की टक्कर होने की वजह से घायल होने की दशा में इलाज के दौरान 10 लोगों की जहां मौत हो चुकी है वहीं 100 से अधिक घायल होने की दशा में इलाज कराने आए थे जिनमें 50 से अधिक लोगों को भर्ती कराया गया है,वहीं करीब एक दर्जन से अधिक गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है । इन सभी दसों लोगों के मौत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जुड़े बताए जा रहे हैं । जिनका पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ