Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर/खड्डा:स्वास्थ्य केंद्र में लटकता रहा ताला,परेशान रहे मरीज,बेखबर है जिम्मेदार


 कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1:00 बजे तक बंद रहा जिससे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा पर आए मरीजों ने बताया गया कि हम लोग लगभग 5 से 6  किलोमीटर दूरी से आए हुए हैं आधा घंटा से ऊपर हो गया लेकिन अभी तक ना डॉक्टर का पता है ना कंपाउंडर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका बंद पड़ा है
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जड़ा वती देवी पत्नी राम नक्षत्र ग्रामसभा डोमन पट्टी अंगिरा देवी पत्नी गिरधारी वह सुनैना देवी पत्नी अशोक शाहनी एकड़ंगी व प्रभु अन प्रसाद रजवंती देवी लियाकत अली अनुरुध नजमा खातून मरिचहवा  पप्पू चौधरी मिश्रौली
इन लोगों का कहना है कि हम लोग लगभग एक घंटा से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा पर इंतजार कर रहे हैं न ही डॉक्टर ही दिखे न कंपाउंडर हॉस्पिटल का ताला बंद पड़ा हुआ इससे साबित होता है कि इस योगी सरकार में इतनी कड़ी व्यवस्था के बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है



जब इस संबंध में कुशीनगर सीएमओ का कहना है कि आज 12:00 बजे तक छुट्टी था 12:00 बजे के बाद छुट्टी नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी हॉस्पिटल बंद पड़ा जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।


खड्डा से आनंद मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments