लॉकडाउन तक मजदूरों से किराया नहीं ले सकेंगे मकान मालिक: जिलाधिकारी

लॉकडाउन तक मजदूरों से किराया नहीं ले सकेंगे मकान मालिक: जिलाधिकारी

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए मातम का सबब बन गया है। ऐसे में पूरा देश लॉकडाउन है। जिसके चलते नोएडा में मजदूरों से एक महीने का किराया नहीं लेने का फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश जारी किया है कि मकान मालिक लॉकडाउन तक मजदूरों से किराया नहीं ले सकेंगे।


इसके साथ ही कंपनियों, कार्यालय और इकाइयों में काम करने वालों के लिए ये राहत की खबर है। क्योंकि किराया मांगे जाने से डरे मजदूर पलायन कर रहे थे। उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यूपी की सीमाओं पर मजदूरों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ