सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सपा सांसद आजम खां से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश

सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सपा सांसद आजम खां से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश


धोखाधड़ी के मामले में सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सपा सांसद आजम खां से मुलाकात करने बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश पहुंचे। इस दौरान जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा के मुलाकात पर रोक लगाने पर पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश की बहस हो गई। इसपर जेल अधीक्षक ने पूर्व मंत्री को जेल मैनुअल का हवाला देते हुए बताया कि एक व्यक्ति से तीन लोग ही सप्ताह में महज तीन बार मिल सकते हैं।


उन्होंने बताया कि सपा सांसद से अब रविवार को ही मुलाकात हो सकती है। जेल अधीक्षक के इनकार के बाद स्वामी ओमवेश चले गए। वहीं, आजम खां से मिलने आये कई अन्य नेताओं को भी वापस लौटना पड़ा।


बता दें, बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के मामले में सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में ही बंद है। 26 फरवरी को रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसपर्ण किया था। तब से तीनों जेल में बंद है। वहां से कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में रामपुर जेल भेज दिया था। इससे पहले इस मामले में अदालत ने कुर्की वारंट जारी किए थे। वहां से जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से तीनों को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया है। 


पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी


गौरतलब हो कि बीते दिन यानि मंगलवार को सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया। अब अगली सुनवाई सात मार्च को होगी। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अपर महाधिवक्ता विनोद दिवाकर को पैरवी के लिए लगाया गया है। उन्होंने आजम खां और अब्दुल्ला को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए भी अर्जी लगा दी है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ