अमेरिका में कोरोना का कहर: 40 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी और भारतीय नागरिकों की हो चुकी मौत, 15 सौ से ज्यादा संक्रमित

अमेरिका में कोरोना का कहर: 40 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी और भारतीय नागरिकों की हो चुकी मौत, 15 सौ से ज्यादा संक्रमित



कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस वायरस ने हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। पिछले तीन दिन से हर दिन करीब 2 हजार लोगों की मौत हो रही है। अमेरिका में रह रहे सैकड़ों भारतीय भी इस वायरस की चपेट में आए हैं। भारतीय समुदाय से जुड़े नेताओं के मुताबिक 40 से अधिक भारतीय-अमेरिकी और भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,500 से अधिक कोरोना सक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका में कोरोना का मुख्य केंद्र न्यूयॉर्क और साथ में लगा न्यूजर्सी है। सबसे अधिक मौतें यहीं हुई हैं। इन दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी रहते हैं। भारतीय मूल के जिन लोगों की मौत यहां हुई हैं, उनमें से कम से कम 17 केरल के थे, जबकि 10 गुजरात, 4 पंजाब, 2 आंध्र प्रदेश, एक ओडिशा से थे। इनमें से अधिकतर 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जबकि एक मरीज महज 21 साल का था।समुदाय से जुड़े नेताओं से मिली सूची के मुताबिक, न्यूजर्सी में एक दर्जन से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने जान गंवाई है। इनमें से अधिकतर जर्सी शहर के लिटिल इंडिया इलाके और ओक ट्री रोड के पास रहते थे। इसी तरह 15 भारतीय अमेरिकी न्यूयॉर्क में कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। 4 भारतीय-अमेरिकी की मौत पेन्सिलवेनिया और फ्लोरिडा में भी हुई है। टेक्सास और कैलिफोर्निया में भी एक-एक भारतीय-अमेरिकी की जान गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में कम से कम 12 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में हैं। न्यूजर्सी में लिटिल इंडिया के नाम से मशहूर ओक ट्री रोड पर रियल स्टेट  कारोबार करने वाले भावेश दवे ने कहा, 'हमने पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी है।'जान गंवाने वालों में सुन्नोवा एनालिटिक्स इंक के सीईओ हनमंता राव मारेपल्ली भी शामिल हैं। वह न्यूजर्सी में रहते थे। उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। भरतीयों के बीच लोकप्रिय चेहरा रहे 75 वर्षीय चंद्रकांत अमीन की भी कोरोना वायरस ने जान ले ली है। 60 वर्षीय महेंद्र पटेल की मौत के बाद करीब 50 उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका अंतिम संस्कार देखा, क्योंकि प्रशासन ने 9 से अधिक लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत नहीं दी थी। समुदाय के नेताओं ने बताया कि उनका अनुमान है कि 400 से अधिक भारतीय अमेरिकी न्यू जर्सी में पॉजिटिव पाए गए हैं और 1000 से अधिक न्यूयॉर्क में संक्रमित हैं। न्यूयॉर्क में कई भारतीय अमेरिकी टैक्सी ड्राइवर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। समुदाय के कई नेता भी संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उन्होंने नाम गोपनीय रखने की गुजारिश की है। इस बीच समुदाय के नेताओं ने प्लाज्मा डोनर्स के लिए ऑनलाइन और सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की है ताकि गंभीर हालत के मरीजों की मदद की जा सके। शुक्रवार को मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनर्स मिले।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ