Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बहराइच में भी खुला खाता, एक साथ आठ संक्रम‍ित

वैश्विक महामारी कोरोना से बहराइच भी अछूता नहीं रहा। लखनऊ भेजे गए सैंपल में आठ में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गई है। भारत नेपाल सीमा से सटा बहराइच हाई रिस्क जोन में पहले से ही रहा। यहां देश के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में प्रवासी घर लौटे थे। जिन आठ लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं। यह लोग भी गाजियाबाद, दिल्ली समेत दूसरे प्रांत से ही आये हैं। इन सभी को पांच दिन पहले जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। रात करीब 11 बजे लखनऊ से सैंपल की रिपोर्ट आई। देर रात को ही सीएमओ कार्यालय में सीडीओ व अन्य आला अधिकारियों ने बैठक की। सीएमएस डॉ डीके सिंह ने बताया कि सभी जरूरी एहतियात बरती जा रही है। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी आठ पॉजिटिव लोगों को यहां से चितौरा सीएचसी में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments