सांसद ने अचानक ही संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक की व्यवस्था को देखा और सीएमएस को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। इसके बाद सांसद ने खड्डा क्षेत्र के एक क्वारंटीन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
सुबह करीब 11 बजे जिला चिकित्सालय में पहुंचे सांसद ने विजय कुमार दूबे ने अस्पताल के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। कई डॉक्टर व कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी जताई तथा सीएमएस डॉ. बजरंगी पांडेय और सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता से लापरवाह डॉक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान हियुवा के जिला संयोजक चंद्रप्रकाश चमन, जिला महामंत्री फूलबदन कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद रहे।
खड्डा प्रतिनिधि के अनुसार सांसद विजय कुमार दूबे ने शुक्रवार को खड्डा कस्बे के श्रीगांधी इंटरमीडिएट कालेज में बने क्वारंटीन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में ठहराये गये लोगों से बातचीत कर भोजन व जलपान आदि की जानकारी ली तथा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। इसके अलावा सांसद ने खड्डा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजिका देखी। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रभू कुमार से मास्क, सेनेटाइजर, दवा की उपलब्धता की जानकारी ली।
इस दौरान भाजपा नेता डा.निलेश मिश्र, हियुवा नेता अजय गोविंद राव शिशु, प्रधान संघ के तहसील अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रद्युम्न तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संदीप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, निखिल उपाध्याय, आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
सांसद की पत्नी ने दी राहत सामग्री
कसया तहसील में बने जिला स्तरीय कोरोना आपदा राहत केंद्र में सांसद विजय कुमार दूबे की पत्नी व पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजना दूबे की तरफ से चावल,गेंहू, चीस्त्रत्त्नी, तेल आदि खाद्य सामग्री जमा कराई गई। केंद्र प्रभारी व कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने सभी सामान अपनी देखरेख में केंद्र में जमा कराया। इस दौरान सांसद ने अब तक मिली राहत सामग्री की भी जानकारी ली।
0 टिप्पणियाँ