Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

UP सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, एम्स में ली आखिरी सांस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का सोमवार सुबह निधन हो गया। योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) ने आज सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर एम्स में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। जिस समय पिता के निध की खबर योगी आदित्यनाथ को दी गई उस समय वे कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने मीटिंग को रोका नहीं।योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद 13 मार्च से अस्पताल में भर्ती थे। उनके किडनी और लीवर में समस्या थी। जिसकी वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। आनंद सिंह बिष्ट के निधन की खबर से उत्तराखंड सहित यूपी में शोक की लहर है। योगी अपने पिता के निधन पर जाएंगे या नहीं फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के पिता अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते थे। उनका अंतिम संस्कार गांव में पैतृक घाट पर ही किया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments