ऐयाशी में पति बना बाधक तो महिला ने प्रेमी संग मिलकर इस वारदात को दिया यह अंजाम

ऐयाशी में पति बना बाधक तो महिला ने प्रेमी संग मिलकर इस वारदात को दिया यह अंजाम


थाना कैंट पुलिस ने पति को नहर में धक्का देकर हत्या करने के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बंटी निवासी खटीक मंडी फिरोजपुर छावनी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके ताया का बेटा रमेश कुमार उर्फ मुस्तफा (36) अपने परिवार समेत उनके घर के सामने रहता था।


 


रमेश की पत्नी किरणदीप और जपान सिंह निवासी रुकना बेगू के बीच संबंध थे। इस बात की भनक रमेश को थी। रमेश पत्नी को जपान से मिलने से रोकता था। इसी बात पर रमेश और किरणदीप के बीच झगड़ा होता था। 21 मई की रात लगभग नौ बजे जपान अपनी बाइक पर बैठाकर रमेश को किसी जरूरी कामकाज संबंध में कहीं ले गया, उसके बाद से रमेश घर नहीं लौटा। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। परिजनों को किरणदीप पर शक था। 


 


पुलिस ने किरणदीप से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रमेश उससे झगड़ा करता था। इसीलिए उसके प्रेमी जपान और जपान के दोस्त आकाश निवासी श्मशान घाट नजदीक फिरोजपुर कैंट ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास से गुजरती पक्की नहर में रमेश को धक्का देकर मार दिया है। पुलिस ने बंटी के बयान पर आरोपी पत्नी किरणदीप, जपान सिंह व आकाश के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


 


पुलिस ने किरणदीप को पकड़ा लिया है, जबकि जपान सिंह व आकाश की तलाश जा रही है। वारदात की तफ्तीश कर रहे इंस्पेक्टर कृपाल सिंह के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। जपान सिंह व आकाश की तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक रमेश कुमार की लाश बरामद नहीं हुई है। नहर में रमेश की लाश को खोजा जा रहा है। जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ