बगहा/पिपरासी:बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का किया निरीक्षण

बगहा/पिपरासी:बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का किया निरीक्षण


जांच में मिली व्यापक गड़बड़ी


 


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


 


पिपरासी मधुबनी बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किया गया । जिसमें व्यापक गड़बड़ी उजागर हुई है । पिपरासी प्रखंड के मुराडीह पंचायत स्थित हरिजन टोली ठोरी केंद्र संख्या 88/22 आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी बीके राम के द्वारा किया गया । बीडीओ श्री राम ने बताया कि लाभार्थियों से पुछने पर पता चला कि सेविका ममता देवी द्वारा 1 किलो चावल, आधा किलो दाल, 100 ग्राम सोयाबीन, एक भेली मिट्ठा का वितरण किया जा रहा था । वही सेविका द्वारा केंद्र पर 50 किलो चावल, 15 किलो सोयाबीन ,10 किलो दाल ,3 किलो मिठा लेकर केंद्र पर बैठा गया था । इसी में से सभी लाभार्थियों का वितरण किया जा रहा था । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सेविका के द्वारा लाभार्थियों के बीच निर्धारित मात्रा से कम खदान का वितरण किया जा रहा था । वही केन्द्र पर सेविका द्वारा न दूध रखा गया था और ना ही लाभार्थियों के बीच वितरण किया जा रहा था । उन्होंने बताया कि सेविका द्वारा बताया गया कि 96 लाभार्थियों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया जाएगा । लेकिन 2:00 बजे तक सेविका द्वारा मात्र 37 लाभार्थियों के बीच ही राशन वितरण किया गया था । वही पिपरासी प्रखंड के केंद्र संख्या 72/6 कठहवा रेता पर टीएचआर का वितरण नहीं किया गया है । केंद्र की सहायिका मेनका देवी के पति ने बताया कि सेविका द्वारा केंद्र पर टीएचआर का वितरण नहीं किया गया है । वैसे पिपरासी मधुबनी बाल विकास पर 147 केंद्र कार्यरत है । जिसमें से मात्र 90 केंद्रों पर है टेक होम राशन वितरण हेतु राशि भेजी गई थी । शेष केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण नहीं किया गया है । जो नियम के विरुद्ध है ।उन्होंने बताया कि पिपरासी मधुबनी बाल विकास परियोजना के अंतर्गत पिपरासी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल भगवान भरोसे है । पूर्व में भी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था । जिसमें व्यापक गड़बड़ी सामने आई थी । लेकिन फिर भी केन्द्र संचालन से लेकर टीएचआर वितरण करने में वाल विकास परियोजना मधुबनी पिपरासी सुधरने का नाम नहीं ले रही है । उन्होंने कहा कि हरिजन टोली ठोरी बाजार आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के खिलाफ कार्यवाही हेतु वरीय पदाधिकारी को लिखा जा रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ