Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कोरेनटाएन सेंटर पर अप्रवासी मजदूरों को मिल रही खाना में कीड़ा का वीडियो हुवा वायरल



विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


बगहा एक प्रखण्ड के चौतराव थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिलार राजकीय बुनियादी बिद्यालय में बना कोरेनटाएन सेंटर पर अप्रवासि मजदूरों ने किया हंगामा 
जबकि उनका पुराना है कि जो खाना मिल रहा है उसमें कीड़ा पाया जा रहा है जिसको लेकर वीडियो वायरल भी हो रहा है लेकिन इसका अभी कोई अधिकारी पुस्टि नही किया गया है
खाना सही ढंग से नही दिया जा रहा है अगर खाना मिलता भी है तो अभद्रता दिखाते हुए आगे फेक दिया जाता है खाना मिल भी रहा है तो लगभग सौ ग्राम मिल रहा है जिससे हम लोगो का पेट नही भरता है जिसके वजह भूखे पेट रहना पड़ता है ना ही बिहार सरकार के द्वारा कोई सुविधा मिल रहा है सरकार सिर्फ कहती है लेकिन धरातल पर अधिकारियों के द्वारा कोई सुविधा नही मिल पा रहा है बाहर से आये प्रवासी गरीब  मजदूर घर से खाना मंगवाने को है मजबूर, जबकि सेंटर पर  सैनिटाइजर का कोई ब्यवस्था नही है इस महामारी को लिया जा रहा है हल्के में कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा देश लड़ रहा हैं। इस बीच प्रवासियों को बाहर से पैदल,साईकिल, से आ रहे हैं।
प्रतिदिन पदाधिकारियों, अधिकारियों का आना जाना लगा रहता हैं।तब भी किसी का ध्यान नही जाता हैं।हम सभी लोग प्रतिदिन अपने अपने घर से खाना मंगवाकर खाते हैं। वही जीवनपयोगी सारी सामग्री घर मंगाते हैं यहां तक कि रात में सोने के लिए बेड, तकिया,मछरदानी आदि सभी घर से मंगाये हुए हैं
लेकिन यहां ऐसी कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही हैं।यहां तक हम सब सुबह शौच के लिए खेतों में जाते हैं।सौचालय है भी तो गंदा है 
अभी तक विद्यालय को सैनिटाइज भी नही किया गया
जहां बाहर से आये लोगों की सूचना पदाधिकारियों नही दी नाहि कोई व्यवस्था सुनिश्चित कराये।जिससे ग्रामीणों को महामारी के डर सता रहा हैं


Post a Comment

0 Comments