कुशीनगर:अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही

कुशीनगर:अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही


चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ  03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.05.2020 को स्वाट व थाना कुबेरस्थान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 81/2020 धारा 41/411/413 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अखिलेश शर्मा पुत्रविकाऊ शर्मा साकिन प्रेम नगर पिपरा थाना कसया जनपद कुशीनगर,  2. सुनील शर्मा पुत्रसुरेश शर्मा साकिन सेखवनिया नारी टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर, 3. दिलीप चौहान पुत्रराजेश चौहान साकिन लक्ष्मीपुर (सपहा) थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल व एक अदद मो0 फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया है। बरामदगी व गिरप्तारी के आदार पर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त 


1. अखिलेश शर्मा पुत्र विकाऊ शर्मा सा0 ग्रा0 प्रेम नगर पिपरा थाना कसया जनपद कुशीनगर 
2. सुनील शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा सा0 सेखवनिया नारी टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर 
3. दिलीप चौहान पुत्र राजेश चौहान सा0 लक्ष्मीपुर (सपहा) थाना कसया जनपद कुशीनगर


बरामदगी का विवरण


1. TVS Victor बिना नम्बर प्लेट की, रंग आसमानी, इंजन नं0- LF1LH1001285।
2. Hero Honda HF Deluxe रंग काला व बैगनी, रजिस्ट्रेशन नं0- UP 57 AH 4142 जिसका चोसिस नं0- MBLHA11EWD9E23277 व इंजन नं0- HA11EFD9E29836 है। 
3. Honda Hornet 160R रंग काला व स्लेटी जिसका रजिस्ट्रेशन नं0- GJ 18 DB 6338 जिसका चेसिस नं0- ME4KC231BG8016676 व इंजन नं0- KC23E-80021107 है। 
4. बुलेट Royal Enfield बिना नम्बर प्लेट, रंग काला, चेसिस नं0- ME3U3S5C1DM013227 व इंजन नं0- U355LODM345821 है। 
5. मोबाइल फोन OPPO कम्पनी रंग लाल जिसका IMEI-  869179031336276, व 869179031336268, मोबाइलफोन जियो कम्पनी का की-पैड व मोबाइलफोन केचाडा कम्पनी का की-पैड छोटा। 


गिरफ्तार करने वाली टीम


स्वाट व थाना कुबेरस्थान की संयुक्त पुलिस टीम 


अपराधिक इतिहास का विवरण


01. अखिलेश शर्मा पुत्र विकाऊ शर्मा-


मु0अ0सं0 76/19 धारा 41/411 IPC थाना कसया जनपद कुशीनगर 
मु0अ0सं0 724/18 41/411 IPC थाना कसया जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 725/18 3/25 A ACTथाना कसया जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 350/18 147/323/504/506/325IPC व 3(1) द ,ध थाना कसया जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 75/17 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना कसया जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 81/2020 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर ।


02. दिलीप चौहान पुत्र राजेश चौहान


मु0अ0सं0 266/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना कसया जनपद कुशीनगर। 
मु0अ0सं0 157/19 धारा 41/411/419/420/467/468/471IPC थाना कसया जनपद कुशीनगर। 
मु0अ0सं0 81/2020 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर ।


03. सुनील शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा-


मु0अ0सं0 81/2020 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर ।


वांछित की गिरफ्तारी-(कुल-01)
थाना पटहेरवा


थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त मंसुर आलम पुत्र दोस्त माहम्मद साकिन रकबा दुलमा पट्टी थाना सेवरही  जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 159/2020 धारा 500 भादवि b 67 आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(कुल-04)
थाना कोतवाली पडरौना


थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. सुर्दशन चौहान पुत्र विरजा चौहान, 2. कन्हैया राजभर पुत्र हरिलाल राजभर निवासीगण माघी कोठिलवा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10-10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 161/2020, 162/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


थाना हाटा


थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त लाल मोहन पुत्र स्व0 रामअवध हरिजन साकिन लालीपार थाना हाटा  जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 175/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


थाना ने0नौ0-


थाना ने0नौ0 पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त गाया यादव पुत्र हरणमल साकिन केशरी छपरा थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर के कब्जे से 30 अवैध लैला देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 175/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ