कुशीनगर:जिले में धारा 144 लागू है बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें: जिलाधिकारी

कुशीनगर:जिले में धारा 144 लागू है बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें: जिलाधिकारी

कुशीनगर: डीएम भूपेंद्र एस चौधरी, एसपी वीके मिश्र ने नगर में पैदल गश्त कर लोगों से लॉकडाउन का अनुपालन करने का आह्वान किया। बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। जिले में धारा 144 लागू है। बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें। ऐसा करते समय मॉस्क अनिवार्य रूप से पहनें। घर पहुंचने के बाद हाथ को साबुन से धोएं। कोतवाल पवन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। कसया नगर में भी एएसपी एपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। हाटा में भी सीओ कसया नितेश की अगुवाई में नगर भ्रमण कर पुलिस ने कोरोना के बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान किया। कोतवाल हरेंद्र मिश्र, एसआई सुजीत भारती, जयराम आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ