कुशीनगर/खड्डा:बाहर से आने वाले मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की दी गई हियायत

कुशीनगर/खड्डा:बाहर से आने वाले मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की दी गई हियायत


कुशीनगर/खड्डा: जनपद में जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। दूसरे प्रदेशों व बड़े शहरों से लौट रहे लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है। शुक्रवार को बाहर से आने वाले मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की हिदायत दी गई।
लॉक डाउन थ्री में घर जाने की मिली छूट के बाद से कुशीनगर में लगातार बाहर से लौटने वालों का तांता लगा हुआ है। रोडवेज की बसों से हर दिन बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर व अन्य लोग जिले में पहुंच रहे हैं। इन लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 21 दिन के लिए होम क्वारंटीन रहने का शपथ पत्र भरवाकर घर भेजा जा रहा है। सीएमओ के अनुसार शुक्रवार को लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इन सभी को होम क्वारंटीन की हिदायत देकर घर भेजा गया।
 क्षेत्र के गांवों में बाहर से वाले लोगों को खड्डा सीएचसी पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान डॉक्टर बाहर से आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और हर वक्त मास्क लगाए रखने की हिदायत के साथ 21 दिन के लिए होम क्वारंटीन की हिदायत दी गई है। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रभु कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई । जांच के दौरान  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभु कुमार, फार्मासिस्ट रविंद्र गुप्ता,अमित श्रीवास्तव एवं आदि डॉक्टर कर्मचारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ