Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

लॉक डाउन को पालन करते हुए शिक्षिका का ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने में बेहतरीन योगदान - वाणी कुमारी 



विजय कुमार शर्मा बगहा प,च, बिहार



 बगहा में वाणी कुमारी यु एम एस  चखनी बगहा एक  की शिक्षिका  लॉक डाउन को पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाने के लिए नया तरीका अपनाई है जिसको लेकर शिक्षिका संध्या कुमारी ,कुमारी वंदना सभी यह दोनों शिक्षिका भी इस कार्य को करने के लिए समर्पित है छात्रों को ऑनलाइन यू ट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से  सीखा व पढ़ा रही है रही है  शिक्षिका वाणी कुमारी ने कहा की  कोरोना वायरस और लॉक डाउन के कारण एक तरफ सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद है तो दूसरी तरफ छात्र- छात्राएं लॉक डाउन के दौरान विद्यालयीय पढ़ाई से वंचित है ऐसे वे छात्र – छात्राओं को ऑनलाइन, यू ट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से पढ़ा और सीखा रही है अभी वर्तमान में वे छात्रों को अंग्रेजी सीखा रही है।
 बच्चे विषयों की पढ़ाई के साथ- साथ कला को सीख सकेंगे आगे  उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस ऑनलाइन क्लास के माध्यम से न सिर्फ अपने जिले के, बल्कि राज्य के भी छात्र और शिक्षकगण इससे लाभान्वित हो रहे है टीचर्स ऑफ बिहार ग्रुप के सदस्यों द्वारा इसे काफी सराहा जा रहा है एक तरफ छात्र दूरदर्शन मेरा विद्यालय के माध्यम से अपनी पाठ्य पुस्तकों की पाठ को पढ़ रहे है तो दूसरी तरफ विषयों के एक्सपर्ट के द्वारा ऑनलाइन जानकारी ले रहे है। इस तरह छात्र- छात्राएं लॉक डाउन में अपनी पढ़ाई को आंनद के साथ पढ़ रहे है।


Post a Comment

0 Comments