कुशीनगर: मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में कुदाल से प्रहार कर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या

कुशीनगर: मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में कुदाल से प्रहार कर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या



जनपद कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र के गांव पिपरा बुजुर्ग में  मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में कुदाल से प्रहार कर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है। मौके पर पहुंचकर एएसपी अयोध्या प्रसाद सिंह ने प्रधान मोती लाल कुशवाहा से जानकारी ली।


गांव निवासी स्व. केदारनाथ कुशवाहा के तीन पुत्र जीतन (40), छोटेलाल (35) व हरेंद्र (33) हैं। छोटेलाल व हरेंद्र के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। शनिवार को सुबह लगभग नौ बजे छोटेलाल व हरेंद्र खेत में गए थे। वहां मेड़ काटने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। कहासुनी करते हुए दोनों घर पहुंचे। छोटेलाल दरवाजे पर बैठ घर में से पानी मांगा। इसी बीच छोटे भाई हरेंद्र ने उसके सिर पर कुदाल से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर पानी लेकर आई पत्नी पति का खून से लथपथ शव देख चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागी। हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों ने थाने में फोन करके घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है, जल्द ही वह गिरफ्त में होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ