उत्तर प्रदेश की राजधानी में रविवार को एक दिल दहलाने वाली घटना से पर्दा हटा। 40 वर्षीय युवक का अर्धनग्न सिर कटा धड़ तालाब के किनारे बरामद हुआ। गड्ढा खोदकर सिर कटे शव को दफनाया गया था। घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर ही सिर को जमीन में छिपा दिया गया था। मौके से पुलिस को खून से सने कपड़े मिले हैं। नृशंस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस छानबीन में लगी है।
ये है पूरा मामला
मामला मोहनलालगंज के खुजौली में सरदार फार्म के पास का है। यहां स्थित तालाब के किनारे 40 वर्षीय युवक का अर्धनग्न सिर कटा धड़ बरामद हुआ। युवक की हत्या कर उसे अर्धनग्न अवस्था में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया। जिस जगह धड़ गाड़ा गया वहां जगह-जगह खून बिखरा हुआ था, जबकि पास में खून से सनी हुई चप्पलें भी पड़ी है। हत्यारों ने घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर ही खुजहेटा में नहर पुलिया के पास सिर को जमीन में छिपा दिया था। उसके ऊपर से बबूल के कांटे बिछा दिए।
मौके से पुलिस को खून से सने कपड़े मिले हैं। सूचना के बाद मौके पर एसीपी संजीव सिन्हा व इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला पहुंचे थे। हालांकि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। नृशंस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ