Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

नारायणी प्रेस क्लब की आपात बैठक में  सर्वसम्मति से तीन  सदस्यों की सदस्यता किया गया मुक्त  


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार



नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा की आवाह्न पर



 प्रेस क्लब के सभी अधिकारियों की आपात बैठक बगहा अनुमंडल के कचहरी मैदान में बुलाई  गई। प्रेस क्लब के अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठक में  भाग लिया।आपात बैठक में पत्रकार सुभान अंसारी,विनय कुमार,मनोज शर्मा पर निर्णय लेने हेतु विचार विमर्श किया गया। पत्रकारिता करने के लिए निष्पक्ष रहना बहुत जरूरी है। लेकिन हम लोगों के बीच तीन सदस्य हैं। जो जनप्रतिनिधि है। जैसे कि पंचायत वार्ड सदस्य हैं। जो फिलहाल जनप्रतिनिधि का काम कर रहे हैं। उनको नारायणी प्रेस क्लब के सदस्य बनाये रखना उचित नहीं है। तीनो सदस्यों के विषय में जानकारी के अभाव में जुड़े रहे।जो पंचायत के स्थानीय वार्ड सदस्य हैं। इन्हीं सब कारणों से नारायणी प्रेस क्लब के बोर्ड के द्वारा प्रस्ताव लाकर यह आज निर्णय लिया गया कि सनोज शर्मा,विनय कुमार चौहान, चौतरवा के सुभान अंसारी  को नारायणी प्रेस क्लब से सदस्यता रद्द कर किया गया है।संज्ञान में आते ही प्रेस क्लब के अधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति निर्णय कर त्वरित करवाई करते प्रेस क्लब से  मुक्त कर दिया गया।आगे उन्होंने बताया कि
प्रेस क्लब के जितने भी सदस्य हैं। सभी सदस्य अपना योग्यता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करेंगे।जिसमें योग्यता प्रमाण पत्र की छाया प्रति। इसमें योग्यता कम से कम मैट्रिक पास होनी चाहिए। इसके लिए लॉक डाउन में  जोन बनाया गया है जहां प्रेस क्लब के सदस्य जो स्थानीय पत्रकार के पास जमा करा दें। सभी जोन के सदस्यों के लिए पत्रकार  बनाया गया है। वह  पत्रकार किसी एक दिन बगहा नारायणी प्रेस क्लब के कार्यालय में आकर जमा कर देंगे।वही वैश्विक कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंस बनाकर ही काम करें और जो सरकारी नियमों का पालन करें। किसी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बिना प्रशासन के अनुमति के प्रवेश नही करेंगे।  इसके लिए सख्त मना है। अगर कोई नारायणी प्रेस क्लब के सदस्य अपने मन से मनमानी करता है। तो नारायणी प्रेस क्लब उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी मौके पर निर्भय कुमार, विजय कुमार शर्मा,ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी, शादमान शकील हैदर, दिवाकर कुमार,मंजर आलम आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments