प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों की भी लगायी जायेगी क्लास 

प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों की भी लगायी जायेगी क्लास 


उच्च प्राथमिक स्कूल में जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत अरमान माड्यूल शुरू करने की योजना बनायी गई है। जिसके अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों की भी क्लास लगायी जायेगी। महीने के आखिरी शनिवार को अध्यापक और विशेषज्ञ बच्चों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य संवर्धन से विषयों पर चर्चा की जायेगी।  


 


अरमान माड्यूल के तहत प्रत्येक विद्यालय के एक अध्यापक को सुगमकर्ता के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। माह के तीन शनिवार को विद्यार्थियों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों मसलन नाटक, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि सरकारी शिक्षा और स्कूलों के प्रति अभिभावकों की सोच बदलने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद से ही इसका असर दिखने लगेगा।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ