सांसद रवि किशन ने देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से की अपील,अनधिकृत साधन से अपने घर के लिए न निकलें

सांसद रवि किशन ने देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से की अपील,अनधिकृत साधन से अपने घर के लिए न निकलें

सांसद रवि किशन ने देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से अपील की है कि वह पैदल या किसी अन्य अनधिकृत साधन से अपने घर के लिए न निकलें। इससे खतरा है। मुंबई से जारी एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार सभी को घर पहुंचाने का इंतजाम कर रही है। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन का हवाला भी दिया है। साथ ही कहा है कि जो जहां पड़े हैं अभी वहीं रहें। उनके लिए शीघ्र इंतजाम किया जा रहा है। अनुरोध यह है कि वह अनाधिकृत वाहन से बिलकुल न आएं।


60 हजार लोगों को ब्‍यौरा मुख्‍यमंत्री को भेजा


सांसद ने बताया कि उन्होंने ऐसे 60 हजार लोगों का ब्योरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है, जिन्होंने ऑनलाइन फार्म भरकर उनसे घर पहुंचाने के इंतजाम की गुहार लगाई है।


सभी मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र


सांसद रवि किशन शुक्ल ने विभिन्न प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी कराने का आग्रह किया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि बहुत से प्रवासी विभिन्न प्रदेशों में फंसे हैं। उनके वहां पर रहने तक उनके भोजन और रहने की व्‍यवस्‍था जरूर हो। प्रवासियों की घर वापसी के लिए इंतजाम किया जा रहा है। इंतजाम होते ही सभी को वापस बुला लिया जाएगा।


प्रयास के बाद भी घर नहीं पहुंच पा रहे लोग


ऐसे लोग लाख प्रयास के बाद भी वह घर नहीं आ सके हैं। जल्द उनकी वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जबतक वापसी नहीं होती तबतक उनके रहने और खाने का इंतजाम किया जाए। पत्र के माध्यम से उन्होंने जानकारी दी है कि लोकसभा क्षेत्र के करीब 50 हजार से ज्यादा लोग घर वापस आना चाहते हैं। पोर्टल के माध्यम से उन्होंने अपनी वापसी के लिए अनुरोध किया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ