शिकारपुर थानाध्यक्ष को हटाने को लेकर राजद ने एसपी से की मांग

शिकारपुर थानाध्यक्ष को हटाने को लेकर राजद ने एसपी से की मांग


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


नरकटियागंज/राजद के जिला प्रधान महासचिव विनय कुमार यादव ने शिकारपुर थाना की रिश्वत कांड में थानाध्यक्ष के संलिप्तता पर जांच कर कानूनी कार्यवाही करने को लेकर एक पत्र पुलिस अधीक्षक,नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा और डीजीपी बिहार को लिखा है पत्र में बताया गया है कि शिकारपुर थाना कांड संख्या 231/20 दिनांक 13 मई 2020 के आवेदक द्वारा रिश्वत लेकर प्राथमिकी करने का आरोप संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया के द्वारा चैनलों और प्रिंट मीडिया में आने के बाद आपके द्वारा त्वरित जांचोपरांत करते हुए संबंधित वायरलेस ऑपरेटर व अन्य को निलंबित कर दिया गया है।आपके द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही का राष्ट्रीय जनता दल प्रशंशा करता है।साथ में मीडिया में आई खबरों के आधार पर थानाक्षेत्र में शराब के अवैध व्यवसाय में संलिप्त लोगों के प्रति प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से नरमी रुख अपनाने का कई बार आरोप लगने तथा रिश्वतखोरी जैसा संगीन आरोप लगने के वावजूद थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता का अपने पद पर बने रहना जिला प्रशासन द्वारा एक ही मामले में दोहरा रवैया अपनाने व रसूखदार अधिकारियों को बचाने का संसय पैदा कर रहा है।राष्ट्रीय जनता दल पश्चिम चम्पारण आपके माध्यम से संबंधित विभाग से मांग करता है कि इस मामले का उच्चस्तरिय जांच कराकर दोषियों के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही के लिए पहल करें।साथ ही वर्तमान थानाध्यक्ष को इस थाना क्षेत्र से अलग किया जाए ताकि इस मामले का निष्पक्ष जांच हो और पीड़ित को इंसाफ मिल सके!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ