ट्रस्ट के जमीन से सागवान का पेड़ काट कर बेचने के मामले मे तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ट्रस्ट के जमीन से सागवान का पेड़ काट कर बेचने के मामले मे तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


धनहा थाना क्षेत्र के रामजानकी सेवा संस्थान एन्ड वेल्फेयर ट्रस्ट दौनहा के परिसर से लाखो रुपये के सागवान की लकडी को चोरी चुपके से काट कर मात्र 16 हाजर रुपये मे बेचने का मामला प्रकाश मे आया है इस आश्य की जानकारी होने पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज सिंह एव प्रमोद सिंह ने धनहा थाना मे हनुमान मन्दिर के पुजारी सारदा दास सहित तीन लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।ट्रस्ट के अध्यक्ष ने अपने आवेदन मे लिखा है कि रामजानकी मन्दिर परिसर मे स्थित ट्रस्ट की जमीन से सागवान के 6 पेड को चोरी चुपके काट कर जिसकी किमत 2 लाख रुपये है उसे मात्र ठेकेदारो को 16 हजार रुपये मे चोरी चुपके बेचा गया है जो कानुन जुर्म है आवेदन के आलोक धनहा थाना के एस आई अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुचे और मामले की जांच किया उन्होने बताया की समाज सेवी धनञ्जय पांडेय व मन्दिर के पुजारी सारदा दास एव ठेकेदार रामाज्ञा चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस अग्रीम कारवाई मे जुटी है।वही ट्रस्ट के द्वारा प्रतिनियुक्ति पुजारी ने बताया कि मन्दिर की मरम्मती कार्य कराने के लिए सागवान के पेड को बेचा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ