जिलाधिकारी ने जनपद मे आम आदमी जरूरत के सामान की आपूर्ति के लिए सोमवार से शनिवार तक छह दिवसीय रोस्टर किया जारी 

जिलाधिकारी ने जनपद मे आम आदमी जरूरत के सामान की आपूर्ति के लिए सोमवार से शनिवार तक छह दिवसीय रोस्टर किया जारी 


 


 


कुशीनगर: रविवार को डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने लॉकडाउन-पांच के बीच दुकानों के खुलने, आम आदमी जरूरत के सामान की आपूíत के लिए सोमवार से शनिवार तक छह दिवसीय रोस्टर जारी किया है। डीएम ने बताया कि यह रोस्टर पहली से सात जून तक के लिए लागू होगा। रविवार को सभी दुकानें अनिवार्य रूप से बंद रहेंगी।


 


सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को (सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक)


 


- स्टेशनरी, इलेक्ट्रिकल- इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल (बिक्री व मरम्मत), मिठाई, झाड़ू, मिट्टी के बर्तन, ज्वेलर्स, कपड़े की दुकान, कोयला की दुकान, कापी-किताब की दुकान, हार्डवेयर, वाहन शोरूम, नाई की दुकान, सुपर मार्केट


 


मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को (सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक)


 


- किराना, गल्ला, मोबाइल, घड़ी, चश्मा बिक्री व रिपेयरिग, कास्मेटिक, होम प्लायंसेज टीवी, फ्रिज आदि, जूता-चप्पल, टायर-ट्यूब, आटो पा‌र्ट्स, फर्नीचर, बैग-अटैची, बर्तन, पान मसाला (तंबाकू रहित), पान सामग्री की दुकानें


 


प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें (सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक)


 


-मेडिकल्स (दवा की दुकानें) बेकरी, अंडा, दूध, ब्रेड, बिल्डिग मैटेरियल्स, खाद, बीज, कृषि यंत्रों के स्पेयर पा‌र्ट्स, साइकिल व मोटरसाइकिल के पंचर व मरम्मत की दुकानें, पलंबर, फल, सब्जी, मीट व मछली।


 


यह रहेंगी बंद


 


-बड़े शो रूम, बड़ी दुकानें, कांपलेक्स, शापिग माल, होटल (संस्कार सेवाएं) 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ