गोरखपुर का दुर्दांत अपराधी और एक लाख रुपए का इनामी अपराधी एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया

गोरखपुर का दुर्दांत अपराधी और एक लाख रुपए का इनामी अपराधी एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का दुर्दांत अपराधी और एक लाख रुपए का इनामी अपराधी बहराइच जिले के हरदी इलाके में एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया। गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला, रेप, लूट आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज थे। 


गोरखपुर के थाना गुलरिया के ग्राम मंगलपुर निवासी एक लाख रुपए का ईनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र सुमई यादव गुरुवार की रात हरदी थाने के ग्राम गलकारा के मजरा अहिरनपुरवा में एसटीएफ व हरदी पुलिस की संयुक्त रूप से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के लिए उसे पीएचसी से जिला चिकित्सालय रिफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।


अपराधी पन्ना यादव के विरुद्ध गोरखपुर, महाराजगंज बाराबंकी,लखीमपुर खीरी, एवं आजमगढ़ में 3 दर्जन से अधिक केस दर्ज थे। इसने पूर्व में गोरखपुर जेल के जेलर के साथ मारपीट भी किया था। बाराबंकी जेल से भाग भी चुका था।


मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल एवं तमंचा भी बरामद किया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।


गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर था पन्ना 


पन्ना यादव गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। गोरखपुर के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, जानलेवा हमला, बलवा, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में दर्जनों केस दर्ज हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ