कर्णवीर जायसवाल की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर अन्तर्गत तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विरवट कोन्हवलिया में बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे गंडक नदी के किनारे खेत देखने गया 12 वर्षीय बालक नदी में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद उसका शव मिला। परिजनों ने नदी के किनारे ही अंतिम संस्कार कर दिया।
तरयासुजान थाना क्षेत्र ग्राम सभा विरवट कोन्हवलिया के दलित टोला निवासी विजय कुमार का 12 वर्षीय पुत्र विकास बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे गंडक नदी के किनारे खेत देखने गया था। इस दौरान वह फिसलकर नदी में गिरकर डूब गया। आसपास के खेतों में मौजूद लोगों ने देखा तो शोर मचाया। लड़के के परिवारीजन और ग्रामीण संजय सिंह, बबलू प्रसाद, गौतम सिंह समेत तमाम लोग पहुंचे और लड़के की खोजबीन होने लगी। कुछ देर के बाद उसका शव नदी से बरामद हुआ। परिजनों ने हादसे की सूचना हल्का लेखपाल को देकर नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया।
0 टिप्पणियाँ