रक्षा बंधन त्योहार को देखते हुए शनिवार व रविवार को खुली रहेंगी मिठाई की दुकानें:SDM

रक्षा बंधन त्योहार को देखते हुए शनिवार व रविवार को खुली रहेंगी मिठाई की दुकानें:SDM


जनपद महराजगंज में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने रक्षाबंधन व बकरीद पर्व को दो गज की दूरी व मास्क लगाकर मनाने की अपील की। एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि त्योहार में जो भी शांति व्यवस्था बिगाड़ेगा या कोरोना से बचाव के नियमों की अनदेखी करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।


त्योहार को देखते हुए प्रतिबंध के दिन शनिवार व रविवार को मिठाई की दुकानें खोलने की छूट दी जाएगी। डीएम ने कहा कि रक्षाबंधन व बकरीद समेत कई त्योहार शुरू होने वाले हैं। वहीं कोरोना का संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हम सभी के लिए बचाव व सावधानी बहुत जरूरी है। अन्यथा त्योहार मनाने के चक्कर में एक दूसरे को संक्रमित कर सकते हैं। त्योहारों को दो गज की दूरी पर रहकर मनाएं। मास्क लगाना भी न भूलें। हाथ को बार-बार धोते रहें या सैनेटाइज करते रहें। कोरोना से बचने का यह मात्र उपाय आसपास के लोगों को भी बताकर उसका पालन करने की सलाह दें।


त्योहार को सादगी, शांति व सौहार्द के साथ मनाएं। एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द लेकर आता है। बकरीद की बधाई मोबाइल व वीडियो काल से एक दूसरे को दें। कहा कि त्योहार में जो भी शांति व्यवस्था बिगाड़ेगा या कोरोना संक्रमण फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सदर आरबी सिंह ने कहा कि बकरीद में नमाज घर पर पढ़ी जाएगी और कुर्बानी भी घर दिया जाएगा। बैठक में चेयरमैन कृष्णगोपाल जायसवाल, प्रधानाचार्य मौलाना मोईनुदीन, वीरेंद्र सिंह ने भी सभी को आपसी भाई चारे के साथ त्योहार मनाए जाने की अपील की। बैठक का संचालन शमशुल हुदा खान ने की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ