पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी पर्वों के दृष्टिगत शांति/कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च व पैदल गश्त किया गया। जनपद के बॉर्डर सहित रेलवे स्टेशन/शापिंग माॅल/बाजार/होटल/ढाबा/पार्क/बाजार एवं प्रत्येक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग/तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही डाॅग स्क्वायड से चेकिंग एवं ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। जनपदीय अभिसूचना विभाग के साथ ही महत्वपूर्ण एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे वेश में अन्य पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने सहित अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। लगातार सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट/टिप्पणी करने वालों, अराजकता फैलाने एवं कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ