कुशीनगर:जनपद कुशीनगर मे आज को दिनांक 11 अगस्त 2020 को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी 15 अगस्त को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पर्व (स्वतंत्रता दिवस) समारोह के कार्यक्रम संबंधी बैठक आयोजित कर अंतिम रूप दिया गया
बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए तथा शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए समस्त राजकीय तथा गैर राजकीय भवनों एवं सभी पंचायत भवनों पर अधिकारी कर्मचारी मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेसिंग की निर्धारित दूरी रखते हुए प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पादित करेंगे तथा विद्यालयों में 9.00 बजे ध्वजारोहण कार्य सम्पन्न होंगें श्री राय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी सांस्कृतिक /सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा न ही प्रभात फेरी निकलेगी,तथा विद्द्यालयों में अध्यापक गणों द्वारा 5-5 पौधे लगाए जाएंगे नगर निगम को निर्देश दिये गये कि नगर तथा मलिन बस्तियो की साफ-सफाई करवा कर चूने का छिड़काव किया जाये तथा प्रमुख चैराहो पर स्थापित मूर्तियों / शहीद स्मारक, आदि की साफ सफाई कराते हुए लाइटो से सजाये जाने हेतु सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया
इसी प्रकार पंचायती राज विभाग को जनपद के सभी ग्राम सभाओं में विशेष रूप से साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ कराने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को इस वर्ष तहसील के माध्यम से उनके घर पे ही सम्मानित किया जाएगा बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, ए आर टीओ, जिला विद्द्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ