जनपद इटावा में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के मार्गदर्शन में थाना वैदपुरा पुलिस ने 15000 रुपये के ईनामी वाछिंत 01 शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार |
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
दिनांक को थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना वैदपुरा पर मु0अ0सं0 43/2020 धारा 147,308,323,336,427,452,504,506,भादवि व 3(1) आरएस एससी/एसटी एक्ट से वाछितं एवं 15000 रुपये का ईनामी अभियुक्त मदर डेयरी के पास कही भागने की फिराक में है ,मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड़ लिया | पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आदिराम उर्फ अहिराम पुत्र राम निवासी भैसरई थाना वैदपुरा जिला इटावा बताया तथा गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनाकं 07.05.2020 को राजेन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी भैंसरई थाना वैदपुरा व उसके परिवारीजनो के साथ अभियुक्त द्वारा धारदार हथियार से मारपीट की एवं जातिसूचक गालियां भी दी गयी थी |
जिसके संबंध में थाना वैदपुरा पर मु0अ0सं0 43/20 धारा 147, 308,323,336,427,452,504,506,ipc व 3(1)R/S sc/st act अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.आदिराम उर्फ अहिराम पुत्र श्री राम निवासी भैसरी थाना वैदपुरा जिला इटावा |
पुलिस टीम
मौ0 हामिद प्रभारी निरीक्षक थाना वैदपुरा मय टीम |
0 टिप्पणियाँ