भदोही जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के महतवाना मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश जायसवाल(24) वर्ष पुत्र देवीप्रसाद जायसवाल की घर के पास ही किराना की दुकान है। वह सोमवार को सुबह अपनी दुकान पर गया था। दुकान में रखे फर्राटा पंखे चालू करते समय करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उधर घर पर राखी बांधने के लिए इंतजार कर रही बहन घण्टों बाद भी भाई के न पहुंचने पर चिंतित हो रही थी। दुकान पर व्यस्तता की बात सोच छोटी बहन संजू राखी की थाली लेकर दुकान पहुंची तो वहां भाई को मृत देख उसके होश उड़ गए। ओमप्रकाश का शव पंखे में चिपका हुआ था। शोर मचाकर संजू ने आसपास के लोगों को बुलाया। भाई का शव देखकर वह दुकान में ही गश खाकर गिर पड़ी। ओमप्रकाश दो बहनों में इकलौता भाई था। बड़ी बहन मंजू सरकारी डॉक्टर है। वह भी भाई को राखी बांधने घर आई थी। रक्षाबंधन के दिन ही भाई का साथ छूटने से दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ