Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आकाशी बिजली के कहर से 5 बकरा व 4 बकरियों की मौत


रघुराज सिंह की रिपोर्ट 


बीजपुर : सोनभद्र । क्षेत्र के खजानती पाल पुत्र शंख लाल पाल निवासी कोडार टोला मुंनगहवा 5 बकरा व 4 बकरी बुधवार करीब 11बजे रात्रि को आकाशी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई वही एक की हालत गम्भीर है किसान की जीवकोपार्जन का सहारा चौपट हो गया जिससे परिवार में मातम झागया । खबर लिखे जाने तक पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दे दिया गया है डॉक्टर पोस्टमार्टम कर अंत्य परीक्षण कर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए है ।


Post a Comment

0 Comments