जनपद बुलन्दशहर में दिनांक 16/17.09.2020 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रोडवेज बस अड्डे से एक शातिर चोर बबलू उर्फ सलाम को चोरी के ज्वैलरी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- बबलू उर्फ सलाम पुत्र असमीर निवासी गांव चिट्टा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी का विवरण-
1- 01 चैन पीली धातु, 02 जोडी बिछुवे सफेद धातु, 01 जोडी पाजेब सफेद धातु, 01 अंगुठी पीली धातु, 01 जोडी झुमकी पीली धातु
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त बब्लू उर्फ सलाम जिसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रोड़वेज बस में सवार श्रीमती पूजा पत्नी गौरव निवासी मौ0 ईसापुरम थाना गांगानगर जनपद मेरठ के बैग से ज्वैलरी - 4 अंगूठी, 1 चैन, 1 जोडी झुमकी, 1 जोडी पाजेब, 1 जोडी खुडुवे, 2 जोडी बिछवे व 20,000 रुपये चोरी करने की घटना कारित की गई थी तथा अभियुक्तगण द्वारा चोरी किये गये सामान को आपस में बाट लिया था। उक्त घटना के संबंध में दिनांक 16/09/2020 प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-1231/20 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे है। अभियुक्त बब्लू उर्फ सलाम के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, चोरी आदि संगीन अपराधों के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है-
अभियुक्त बबलू उर्फ सलाम का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 108/03 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर ।
2- मु0अ0सं0- 100/04 धारा 110जी सीआरपीसी थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर ।
3- मु0अ0सं0- 182/04 धारा 323/324/504 भादवि थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर ।
4- मु0अ0सं0- 282/13 धारा 147/148/149/307/452/504/506 भादवि थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर
5- मु0अ0सं0- 23/14 धारा 110जी सीआरपीसी थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर ।
6- मु0अ0सं0- 1231/20 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ