हत्यारों को बचाने वाली सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

हत्यारों को बचाने वाली सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग


 


कंगना रनौत ने मुंबई पहुंचते ही महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपना गुस्‍सा न‍िकाला है.हिमाचल से मुंबई पहुंची कंगना ने कुछ देर पहले ही अपने प्रोडक्‍शन हाउस में हुई तोड़ फोड़ के वीडियो शेयर क‍िए और इसके तुरंत बाद अपना एक वीडियो शेयर क‍िया है, जिसमें वह अपना दर्द बयां करते हुए नजर आ रही हैं.कंगना का कहना है कि आज उन्‍हें समझ आ रहा है कि कश्‍मीरी पंड़‍ितों को कैसा लगा होगा. इतना ही नहीं इस वीडियो मैसेज में कंगना ने महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर सीधा न‍िशाना साधा है.कंगना ने महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की गुंडागर्दी और मीडियाकर्मियों को जबरन गिरफ्तार कर सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड के हत्यारों को बचाने वाली सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।


केंद्र सरकार से Y-Security सुरक्षा मिलने के बाद आज बेखौफ होकर कंगना मुंबई पहुंची। पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) जैसा हो गया है। महाराष्ट्र में लोकतंत्र कि हत्या और गुंडागर्दी के किलाफ आवाज़ उठाते हुए कंगना ने केंद्र सरकार से अपील की है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है।जिसके बाद माना जा रहा है कि अब उद्धव सरकार के दिन खत्म होने वाले हैं।कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘उद्धव ठाकरे, तुझे क्‍या लगता है क‍ि तूने मूवी माफिया के साथ म‍िलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला ल‍िया है.


आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा… ये वक्‍त का पहिया है. 


याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता.’ कंगना ने आगे कहा, ‘ मुझे लगता है क‍ि तूने मुझपर बहुत बड़ा एहसान क‍िया है. क्‍योंकि मुझे पता तो था कश्‍मीरी पंड‍िंतों पर क्‍या बीती होगी, आज मैंने महसूस क‍िया है. और आज मैं इस देश को वचन देती हूं क‍ि अब तैं स‍िर्फ अयोध्‍या पर ही नहीं, कश्‍मीर पर भी फिल्‍म बनाऊंगी और अपने देशवास‍ियों को जगाऊंगी. मुझे पता था ऐसा होगा लेकिन मेरे साथ हुआ है इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने हैं. उद्धव ठाकरे, ये तो क्रूरता ये तो आतंक है अच्‍छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्‍योंकि इसके कुछ मायने हैं. जय हिंद, जय महाराष्‍ट्र.’ आज बीएमसी के 40 से ज्‍यादा कर्मचारियों ने इस प्रोडक्‍शन हाउस में तोड़-फोड़ की कार्रवाई की है. ऐसे में कंगना रनौत के वकील का दावा है क‍ि इस कार्रवाई में बीएमसी कर्मचारियों ने स‍िर्फ स्‍ट्रक्‍चर ही नहीं तोड़ा बल्कि कंगना के ऑफिस की कई पर्सनल चीजें जैसे पेंटिंग्‍स, क्रॉकरी, फर्नीचर भी तोड़ा है.कंगना के पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही बीएमस ने कंगना के पाली हिल स्थि‍त ऑफिस में कार्रवाई करते हुए कुछ अवैध हिस्‍सों को तोड़ा द‍िया है. कंगना रनौत का ये ऑफिस इसी साल जनवरी में 48 करोड़ की कीमत से बनकर तैयार हुआ है, जिसपर अचानक एक द‍िन पहले बीएमसी अधिकारियों ने एक नोटिस चस्‍पा द‍िया. कंगना को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय द‍िया गया था और 24 घंटे होते ही बीएमसी ने तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ