कार और बाइक की भिड़ंत में बाईक सवार तीन लोग घायल,जिला अस्पताल रेफर

कार और बाइक की भिड़ंत में बाईक सवार तीन लोग घायल,जिला अस्पताल रेफर


मसौली : बाराबंकी बहराइच हाईवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में बाईक सवार तीन लोग घायल हो गए है। मसौली पुलिस ने पहुुंचकर घायलों को ऐम्बुलेस से जिला अस्पताल भेजा।लोधौरा से बाराबंकी के लिए खलील अहमद अपने परिवार के साथ बाईक से जा रहे थे कि बाराबंकी बहराइच हाईवे पर मसौली थाने के पास पहुंचे ही थे कि पेट्रोल पम्प पर बाईक में तेल डराने के लिए अचानक मुड़ गए और गोण्डा से लखनऊ कार से जा रहे राधा मोहन दुबे की कार और बाईक में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाईक सवार खलील अहमद 50 वर्षीय, पत्नी खैरातुन और कमरुल निशा गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ