शासन के निर्देशानुसार खुली जगह में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया गया सुनिश्चित

शासन के निर्देशानुसार खुली जगह में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया गया सुनिश्चित


बलरामपुर:कोविड-19 महामारी के दौरान स्थगित संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तीनों तहसीलों में किया गया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बलरामपुर सदर मण्डी समिति में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देवरंजन वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व सभी को मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करते हुये संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की समस्याएं शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान राशन कार्ड न बने होने, आवास योजना का लाभ नहीं मिलने, अवैध कब्जा, शौचालय निर्माण में शिकायत, गौवंश पालन हेतु भूसा चारे का पैसा न मिलने की शिकायत, सामाजिक पेंशन योजना का लाभ न प्राप्त होने संबन्धी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद के प्रकरणों में संयुक्त टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। चकरोट से संबन्धित समस्याओं विवाद में पैमाइस कराने की शिकायत के निस्तारण हेतु संबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी व उसका निस्तारण किये जाने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तीन दिन के भीतर करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आनलाइन शिकायतों का समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में प्रतिदिन 2 घण्टे जनता की शिकायतों को सुनने का निर्देश दिया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अन्य मामलों का निस्तारण संबन्धित विभाग द्वारा जांच के उपरान्त आनलाइन माध्यम से किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने समस्त थानाध्यक्षों को छोटे-छोटे विवादों को भी गम्भीरता से लेते हुये थाना दिवस में सुलह समझौता के तहत निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, तहसीलदार शेखआलमगिर, सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी अनिल कुमार सिंह, सीओ सिटी, डीपीआरओ नीलेश, डीएसओ, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम मनोज कुमार सिंह, जिला प्रबोशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, डीएसओ, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत, नायब तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी व तहसील के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम अरुण कुमार शुक्ल सदर की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। उन्होंने तहसील के संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायते सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 37 शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण आनलाइन माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, सीओं उतरौला राधारमण सिंह, तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।   


तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर सभागार में सीडीओ अमनदीप डुली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 31 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें मौके पर 01 राजस्व से संबन्धित प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। उन्होंने प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया। इस मौके पर एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमाऱ, सीओ तुलसीपुर शिव प्रसाद, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ