Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर /खड्डा :पुलिस ने पकड़ा बालू लदी नौ ट्रैक्टर ट्रालियों, अवैध कारोबारियों मचा हड़कंप 


जनपद कुशीनगर में हो रहें अवैध बालू खनन रोकने के लिए थाना खड्डा के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव स्वरूप ने शनिवार की रात खड्डा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बालू लदी नौ ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर खड्डा पुलिस को सौंप दिया। सीओ के इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। सनद रहे कि सभी बालू लदी ट्रैक्टर ट्रालिया बिहार प्रांत से यूपी के सीमा में आई हुई थी। खड्डा पुलिस ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज कार्यवाही शुरू कर दी है अबैध करोवारियो में हङकम मच गया है। 


Post a Comment

0 Comments