Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर तीन परिवारों को बिखरने से बचाया

जनपद में आज दिनांक 25/10/2020 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया । राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 25/1012020 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र /नई किरण का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 10 पत्रावली या विचार प्रस्तुत हुई जिसमें 10 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए । परामर्श के बाद 03 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ । परामर्श के मुख्य परामर्शदाता, विनय कांत मिश्रा, शमशुल हक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला , महिला आरक्षी ब्यूटी गिरी , महिला आरक्षी नेहा, महिला आरक्षी सविता सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।


निस्तारित पत्रावली का विवरण


1. ज्योति पत्नी राकेश निवासी सहजनवा जनपद गोरखपुर हाल मुकाम कस्बा जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर।


2. सुनीता यादव पत्नी ध्रुवकुमार निवासी ग्राम बुकीनहा खालसा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।


3. शालिनी पत्नी राहुल निवासी सोहास खास टोला बजरहा थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।


Post a Comment

0 Comments