प्रधान प्रतिनिधि ने विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर मारापीटा,मुकदमा दर्ज

प्रधान प्रतिनिधि ने विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर मारापीटा,मुकदमा दर्ज


वजीरगंज,गोंडा। नयपुर गांव में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिना कनेक्शन के बिजली जलाने व बकाया वसूली करने पहुंची टीम पर कार्रवाई के दौरान दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने दर्जनों समर्थकों के साथ हमला कर उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ हाथापाई की। अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


अवर अभियंता अजय गुप्ता द्वारा पुलिस को दिये शिकायती पत्र में लिखा है कि,शुक्रवार शाम को ग्राम पंचायत नयपुर के शेख पुरवा में एसडीओ सुनील श्रीवास्तव, शिवभुवन यादव, सुमाकर यादव, संविदा कर्मी जनार्दन तिवारी, मुन्नालाल, बाबादीन, धर्मेंद्र चौधरी, मीटर सुपरवाईजर संतोष गुप्ता, रीडर वागीश पाण्डेय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वहां पहुंचे थे।बिना बिल जमा किये अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन चलाने वाली मेहरुन्निसा,हसन मोहम्मद, खुशबुलनिशां, पर कार्रवाई के दौरान प्रधान प्रतिनिधि नाहर सिंह,अवध नरेश,चन्दर समेत पचास के करीब सहयोगियों के साथ पहुंचकर पहले ट्रैक्टर द्वारा मार्ग अवरूद्ध कर टीम को बंधक बनाकर कर्मियों के साथ हाथापाई की।


थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि अवर अभियंता अजय गुप्ता की तहरीर पर तीन नामजद व पचास अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ