Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

लकड़ी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, आधा दर्जन मजदूर गम्भीर रूप से घायल


शाहाबाद/हरदोई। शुक्रवार की दोपहर पाली से यूकेलिप्टस पेड़ की बोटे लादकर आ रहा ट्रक नम्बर यू०पी० 27 ए टी 0488 तहसील मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पाली मार्ग पर इण्डेन गैस गोदाम के पास लगभग दस फ़ुट खंती में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही ट्रक में सवार चालक व खलासी सहित लगभग दो दर्जन लोगों में चीख पुकार मच गयी। देखते ही देखते आसपास के लोगों सहित अपने अपने गतंव्य को जाने वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा राहगीरों व आसपास के लोगों की मदद से घायलों को निकाल सीएचसी भिजवाया गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में अन्य कोई वाहन या व्यक्ति नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक पाली से यूकेलिप्टस पेड़ की गाँठे लादकर शाहाबाद की और आ रहा जैसे ही इण्डेन गैस गोदाम के नजदीक पहुँचा वह अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के अन्दर चालक सहित लगभग 12 मजदूर बैठे तो वही ट्रक पर लदी हुई लकड़ी पर 4 मजदूर बैठे थे जो लकड़ी की बोटो के साथ खंदक में दूर तक जा गिरे। गम्भीर रूप से हुए घायलों को अलग अलग तीन एम्बुलेंसों से सीएचसी शाहाबाद उपचार के लिए भिजवाया गया। जहाँ डाक्टरों की टीम के द्वारा गम्भीर रूप से घायल सन्तराम पुत्र क्षत्रपाल उम्र 25 वर्ष, रिंकू पुत्र राजेन्द्र उम्र 22 वर्ष, रामवीर पुत्र बल्लादीन उम्र 35 वर्ष, वेदराम पुत्र श्री कृष्ण उम्र 30 वर्ष को हरदोई जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया सभी घायल युवक एक ही गाँव दौलतियापुर के रहने वाले है। वही डाक्टर द्वारा गम्भीर रूप से घायलों‌ के पैरों में फैक्चर व हालत खतरे से बाहर बताई गयी। अखिलेश पुत्र रामकरन समेत अन्य लोगों को मामूली चोटें आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

Post a Comment

0 Comments