Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कोरोना काल में बच्चों के जन्म में अंतर तराल रखने के लिए परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर पूरा जोर दिया

 


कासगंज।कोरोना काल में बच्चों के जन्म में अंतर तराल रखने के लिए परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए है। योग्य दंपत्ति परिवार नियोजन के साधनों को अपना भी रहे हैं। 

बढ़ती जनसंख्या रोकने के लिए व बच्चों मे अंतराल रखने के लिए सीएचसी कासगंज, सोरों, सहावर, पटियाली, गंजडुंडवारा सिढ़पुरा, अमापुर समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध करा दिए गए है। गर्भ निरोधक गोली छाया व अंतरा इंजेक्शन परिवार नियोजन के अस्थायी की सुविधा सीएचसी व पीएचसी पर है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन के नोडल डाण्नरेंद्र ने बताया कि ओपीडी करने के साथ ही योग्य दम्पत्ति को परिवार नियोजन के अस्थायी साधन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस बीच 2185 पीआई सीयूडीए 539 अंतरा इंजेक्शन व 188 महिला व तीन पुरुष नसबंदी भी की गई। फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तोमर ने बताया कि सीएचसी पर परिवार नियोजन की सेवा शुरू कराई जा चुकी है। इस सुविधा का चलने के बाद योग्य दंपत्ति जो अस्थायी परिवार नियोजन के साधन अपनाना चाहते हैं। एएनएम द्वारा अब सीएचसी पर आ सकते है। अभी कई दम्पति ने परिवार नियोजन के साधन अपनाए हैं।

Post a Comment

0 Comments