Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने की तालाबंदी तहसील परिसर हुआ पुलिस छावनी में तब्दील , जल्द ही खत्म हो जाएगी तालाबंदी:एसडीएम



दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने की तालाबंदी तहसील परिसर हुआ पुलिस छावनी में तब्दील , जल्द ही खत्म हो जाएगी तालाबंदी:एसडीएम

पुलिस ने वेरीगेटिंग कर अनशन को नहीं लगाने दिया शामियाना

कासगंज । पटियाली , एसडीएम के स्थानांतरण कर रहे अधिवक्ताओं द्वारा दूसरे दिन भी तालाबंदी की उसके बाद दूसरे दिन सुबह से ही पटियाली तहसील को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया पुलिस ने वेरीकेटिंग लगा दी और अनशन करने वाले अधिवक्ताओं को शामियाना नहीं लगाने दिया इस पर पटियाली बार एसोसिएशन ने आक्रोश जताया पुलिस की सख्ती के चलते अधिवक्ता बिना काम काज किए ही घर वापस लौट गए बताते चलें कि पटियाली एसडीएम शिवकुमार सिंह के स्थानांतरण की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के साथ ही डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन भी प्रदर्शन में शामिल थी लेकिन गत दिवस 25 दिसंबर को डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर अजीत प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी व पूर्व सेक्रेटरी पृथ्वीराज गौतम ने एसडीएम से मुलाकात कर खुद हड़ताल पूर्व सेक्रेटरी पृथ्वीराज गौतम ने एसडीएम से मुलाकात कर खुद हड़ताल व अनशन से दूरी बना ली थी जबकि अध्यक्ष को छोड़कर इसी संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य पटियाली बार एसोसिएशन की हड़ताल में शामिल थे पटियाली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गत दिवस डीएम सीपी सिंह एसपी मनोज कुमार सोनकर से वार्ता के दौरान उन्होंने बुधवार से तालाबंदी के बारे में जानकारी दी थी अधिकारियों ने तालाबंदी स्थगित करने को कहा था लेकिन बार अपनी मांग पर अडिग रही दूसरे दिन बृहस्पतिवार की सुबह से ही तहसील परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया वही एसडीएम प्रेमनाथ सिंह अपने ऑफिस में बैठकर काम करते रहे दूसरे दिन के लिए पहुंचे अधिवक्ताओं को पहले से मौजूद पुलिस ने रोक दिया बैरीकेटिंग कर अनशन का शामियाना भी नहीं लगाने दिया इस दौरान डेमोक्रेटिक बार के सचिव शेर सिंह ओंकार सिंह अशोक कुमार सिंह अरविंद कुमार चतुर्वेदी सुरेंद्र सिंह वरुण दलेला राधेश्याम शर्मा अनुज दलेला प्रेम नारायण दीक्षित सचिन शर्मा राम प्रकाश सक्सेना जवाहर सिंह यादव अभय प्रताप सिंह आबिद हुसैन नबी अहमद शुभम शर्मा अनिल चौहान तारिक हसन समेत काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे । 

Post a Comment

0 Comments