वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक किसान सेवा सहकारी समिति की बैठक समिति प्रांगण में हुई सम्पन

वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक किसान सेवा सहकारी समिति की बैठक समिति प्रांगण में हुई सम्पन

 


निघासन खीरी:वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक किसान सेवा सहकारी समिति की बैठक समिति प्रांगण में सम्पन हुई।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिलासहकारी बैक के जिलाध्यक्ष विनीत मनार जी का समिति के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में बगैर लैसेंस की समितियां चलती थी प्रयास करके सभी सचिव को 25 दिवसीय प्रशिक्षण करके सभी सचिवों को सार्टिफिकेट जारी कराया गया।और सभी समितियों को खाद की ब्यवस्था कराई गई।और इफको का पशु आहार की भी सुरूआत समितियों द्वारा कर दी गई है।100 एम टी का गोदाम निघासन को स्वीकृति हो गई है अनमोदन कराने के बाद चालू की जाएगी।और प्रधानमंत्री के द्वारा पास बिल को किसानों के हित में है। किसानो को बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अपर जिला सहकारी अधिकारीजालंधर प्रसाद जी ने समिति की लेनदेन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सही लेनदेन होगा तो समिति सही प्रकार से चलेगी समय समय पर वसूली जरूरी है। और बताया वर्ष दौरान एक लाख छियानबे हजार, हिस्सा सदस्यों से प्राप्त हुआ है शेष 511.92लाख सदस्यों को कर्जा दिया गया है।534.93लाख कर्जा सदस्यों से वसूला गया है।वर्ष का लाभ 10.81 हुआ है। आदि विभिन्न प्रकार का आय ब्य का ब्योरा पेश किय।कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने भी सरकार की योजनाओं का बखान किया।इस दौरान जिलामहामंत्री विनोद लोधी, राजकिशोर मौर्य,संकटा प्रसाद लोधी,समिति अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य,नागेंद्र सिंह सेंगर,रतीराम लोधी, शशिकांत चतुर्वेदी,प्रज्ञान्द श्रीवास्तव, अशोक चौधरी,दामोदर मौर्य,मोहित जयसवाल, दिलीप जयसवाल, विपिन मौर्य, प्रादीप गुप्ता,संजय गिरी, सचिव कौशल किशोर चतुर्वेदी,हरिशंकर शर्मा,श्रीप्रकाश कनौजिया,शंभू तिवारी,बनवारी लाल यादव,अशोक कुमार सैनी, चतुर्वेदी, विक्रम कुमार, प्रमोद चतुर्वेदी, अनूप कुमार,शिव कुमार पाण्डेय, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ