राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निकाली गई विशाल ऑटो रैली, एआरटीओ कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निकाली गई विशाल ऑटो रैली, एआरटीओ कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना




कासगंज । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चतुर्थ दिवस पर रविवार को एक विशाल आटो रैली का आयोजन किया गया। रैली को एआरटीओ राजेश राजपूत, यात्री कर अधिकारी सीमा गोयल एवं यातायात निरीक्षक गणेश सिंह चैहान द्वारा एआरटीओ कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन सोरों एवं नगरिया मील होती हुई एआरटीओ कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने पर ध्यान आकर्षित कराया गया। ठण्ड और कोहरे को देखते हुये एआरटीओ ने जनसमुदाय से अपील की है कि अपने वाहन को मार्ग पर लाने से पूर्व वाहन की हैड लाइट, इण्डीकेटर, ब्रेक, वाइपर तथा रेडियम को अवश्य चैक करलें, तभी वाहन को सड़क पर ले जायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ