Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर , बी0ए0वी0 इण्टर कालेज कासगंज में होगा वृह्द कार्यक्रम


कासगंज । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 25 जनवरी 2021 को ग्यारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है-सभी मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक।           

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय पर बी0ए0वी0 इण्टर कालेज सोरों रोड कासगंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वृह्द कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर पोस्टर पंेटिंग प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन प्रतियोगिता एवं थीम पर आधारित अभिभाषण प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी।

          राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को सभी कार्यालयों में पूर्वान्ह 11 बजे कोविड नियमों एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं द्वारा शपथ ली जायेगी कि-हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

           जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किये हैं कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को कोविड नियमों का पालन करते हुये समस्त स्कूलों व शैक्षिक संस्थानों में प्रातः 11 बजे शपथ दिलाई जाये तथा निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर पेंटिंग, रंगोली, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments