बारह पत्थर मैदान पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित

बारह पत्थर मैदान पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित



कासगंज। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कासगंज के बारह पत्थर मैदान में सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा के0पी0 सिंह सोलंकी की उपस्थिति तथा आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का आयोजन पूर्ण भव्यता के साथ किया गया। जिसमें वर्ष 2020 की इण्टर मीडिएट परीक्षा में जनपद टाॅप करने वाली छात्रा खुश्बू साहू को 20 हजार रू0 का पुरूस्कार तथा हाईस्कूल व इण्टर में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली 20 छात्राओं को पांच-पांच हजार रू0 तथा शील्ड व प्रमाण पत्र, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उद्यमी रेखा गोस्वामी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाख रू0 ऋण का स्वीकृति पत्र, 20 महिला स्वयं सहायता समूहों को एक एक लाख रू0 के रिवाल्विंग फण्ड के स्वीकृति पत्र, दुग्ध विकास योजना के तहत अच्छा दुग्ध उत्पादन प्राप्त करने वाले हरिओम शर्मा को 51 हजार रू0 का पुरूस्कार, 06 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिलें व 02 को व्हील चेयर, युवा कल्याण विभाग द्वारा दौड़ एवं बालीवाल प्रतियोगिता की विजेता 05 छात्राओं को नकद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा अनेकों छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। समारोह स्थल पर प्रोवेशन विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, जिला उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग, आंगनबाड़ी, महिला स्वयं सहायता समूहों, डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, सहकारिता, बैंक, कृषि रक्षा एवं अन्य विभागों द्वारा भव्य स्टाल लगाये गये। जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन कर प्रशंसा की गई।

          इस अवसर पर सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि आज जनपद कासगंज अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। हर गांव में विकास कार्य कराये गये हैं। बेटा बेटी में भेदभाव कम हो रहा है। सरकार द्वारा बेटियों के जन्म, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा पर तमाम योजनायें संचालित कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब उ0प्र0 आत्मनिर्भर हो रहा है। नारी उत्पीड़न में समाज की भी जिम्मेदारी है। मातृ शक्ति अपने परिवारजनों और बच्चों को अच्छे संस्कार दें। विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि बेटियां मन लगाकर पढ़ें और अपना व देश का भविष्य उज्जवल बनायें। सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी

    उत्तर प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा नारी सशक्तिकरण के प्रति हमारे ठोस प्रयास होने चाहिये। जनपद कासगंज में काफी अच्छे विकास कार्य हुये हैं। प्रतिभाशाली छात्राओं और लाभार्थियों को सम्मानित किया गया है। उ0प्र0 स्थापना दिवस पर प्रण लें कि और भी बेहतर कार्य करेंगे, जिससे राष्ट्र निर्माण में और अच्छा योगदान कर सकें।

         उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश, सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान के आधार पर किया जा रहा है। जनपद में जो भी विकास कार्य हुये हैं और जो भी लगातार सफलतायें मिल रही हैं वे सब टीम भावना के साथ कार्य करने तथा सभी के सहयोग से ही संभव हो रहा है।

        समारोह में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी, सीएमओ, डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी एवं हजारों की संख्या में छात्रायें तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ