Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त अधिकारी गण के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान एवं पैदल गश्त




पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार सहित जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में पैदल गश्त के साथ ही आने जाने वाले लोगों, शराब/बियर की दुकान के आस पास तलाशी/चेकिंग, गाडिय़ों की चेकिंग लगातार की गई । जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र मे फुट पेट्रोलिंग किया गया। जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, मार्गों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा चकिया में पैदल गस्त कर लोगों/व्यापारियों से वार्ता कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

            समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को प्रतिदिन पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करनें व अपराधियों/ अवांछनीय तत्वों/आपत्तिजनक गतिविधियां करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने व गश्त के दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निस्तारण तथा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जारी दिशा निर्देशों के पालन हेतु जागरूक करनें के साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया।

Post a Comment

0 Comments